शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की समाप्त
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ प्र शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ मो नसीर हसन की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर दिया गया है और उन्हें उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह द्वारा इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि मो नसीर हसन राजकीय महाविद्यालय, रूधौली जनपद बस्ती में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे। उन्हें उ प्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति प्रदान की गयी थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।