श्रीमती स्वाती सिंह ने सपेरों की बस्ती में जाकर किया सूखा राशन वितरित
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री स्वतंत्र श्रीमती स्वाती सिंह ने रविवार 14 जून को अपने विधानसभा क्षेत्र सरोजनी नगर के अंतर्गत कल्ली पश्चिम में सपेरों की बस्ती में जाकर वहाँ रह रहे लोगों से उनका हालचाल लिया और स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से सूखा राशन भी वितरित किया। श्रीमती स्वाती सिंह ने स्वयंसेवी संस्था आवाहन दी न्यू वाॅयस एचसीएल फाउंडेशन को सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्री जी बोलीं कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग जारी है। आस पास कोई भूखा ना सोये के उदेश्य से आज स्वयं सेवी संस्था "आवाहन दी न्यू वायस" एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। उन्होंने अपील की कि अपने-अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें "दो गज की दूरी है बहुत जरूरी" सूत्र का पालन अवश्य करें।