श्रीमती स्वाति सिंह को नेस्ले इंडिया द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को वितरण हेतु दिए गए नेसकैफे कॉफ़ी के पैक
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में समाज के विभिन्न वर्ग से लोग सहायता हेतु सामने आ रहे हैं और अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। श्रीमती स्वाति को सोमवार 8 जून को उनके सरकारी आवास पर नेस्ले इंडिया के अधिकारी द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को खाद्य-सामग्री के वितरण हेतु सामग्री उपलब्ध कराई गयी जिसमें नेसकैफे की कोल्ड कॉफ़ी के पैक थे। श्रीमती स्वाति ने नेस्ले इंडिया द्वारा जनहित में किए गए इस कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।