सिंचाई विभाग के 25 अधीक्षण अभियन्ता मुख्य अभियन्ता बनाये गये

> तैनाती के आदेश अलग से जारी किये जाएंगे।


लखनऊ (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग)। जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह की पहल पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ प्र के सिविल संवर्ग के 25 अधीक्षण अभियन्ताओं को मुख्य अभियन्ता के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। पदोन्नत अभियन्ताओं की तैनाती के आदेश अलग से जारी किये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से रुकी हुई इस पदोन्नति की कार्यवाही पूरी होने से अभियन्ताओं में खुशी की लहर है। इसके अलावा विभागीय कार्यों को गति मिलेगी और अधिकारियों का मनोबल भी बढ़ेगा। अपर मुख्य सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन टी वेंकटेश की ओर से 24 जून, 2020 को जारी आदेश में जिन अधीक्षण अभियन्ताओं को मुख्य अभियन्ता स्तर-2 वेतनमान 37,400 - 67,000 ग्रेड पे 8900 रुपए पे मैट्रिक्स लेवल - 13क में पदोन्नति दी गई है। उनके नाम इस प्रकार हैं। सर्वश्री प्रवीन कुमार, श्याम सुन्दर, मुरली प्रसाद, आलोक जैन, संजय खण्डूजा, राधे कृष्ण, सूरज पाल सिंह, राज पाल सिंह, तारा चन्द्र, सेवा राम, देवकी नन्दन, रमेश चन्द्र, कृष्ण कुमार, सोरण सिंह, कुंज बिहारी लाल, वीरेन्द्र कुमार, महेश चन्द्र, महेश्वरी प्रसाद, बाल किशुन राम, सतीश चन्द्र, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, राकेश कुमार, दिनेश कुमार पाण्डुवाल व अवधेश कुमार के नाम शामिल हैं। इन सभी अधीक्षण अभियन्ताओं की पदोन्नति के आदेश मा न्यायालयों के समक्ष प्रचलित रिट याचिकाओं अथवा निर्देश याचिकाओं में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन निर्गत किये जा रहे हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा