स्मृति ईरानी की आगामी रैली में बूथ लेवल पर 100 - 100 लोगों को जोड़ने की कवायद हुई तेज़

> टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि माध्यमों से इस रैली से जुड़ने वालों को वृहद स्तर पर किया जा रहा है सूचीबद्ध।



श्री सुनील बजाज, जिलाध्यक्ष, भाजपा कानपुर उत्तर


कानपुर (मीडिया प्रभारी, भाजपा कानपुर)। 27 जून को संपन्न होने वाली विशाल वर्चुअल जनसंवाद रैली की भाजपा कानपुर महानगर उत्तर के जिलाध्यक्ष  सुनील बजाज द्वारा जोरदार तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। गुरूवार 25 जून को दिन भर 27 जून को संपन्न होने वाली रैली जिसको भारत सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी, की तैयारी में दिन भर विभिन्न वर्गों में भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों की संपर्क संवाद वर्चुअल बैठकें जारी रहीं। जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने व्यापारी बंधुओं के साथ बैठक कर 27 जून की रैली के संदर्भ में व्यापारी वर्ग को जोड़ने के लिए अनुरोध किया वहीं लघु उद्योग के प्रतिनिधियों से प्रमोद त्रिपाठी ने संपर्क कर संवाद किया। वहीं अधिवक्ताओं, शिक्षकों, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों व पदाधिकारियों से संवाद जारी रहा। भारतीय जनता पार्टी के 14 मंडलों में वर्चुअल रैली के लिए एक-एक कार्यकर्ता से संपर्क एवं उनके माध्यम से जनमानस के संपर्क की विस्तृत योजना तैयार कर बूथ लेवल पर 100 - 100 लोगों को जोड़ना इस लक्ष्य के साथ तैयारियां तेज कर दी गईं। जिलाध्यक्ष श्री बजाज ने कहा कि रैली की तैयारी के लिए सभी आमंत्रित लोगों को वृहद  स्तर पर सूचीबद्ध किया जा रहा है जो टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि माध्यमों से इस रैली से जुड़ेंगे। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र एवं अवध क्षेत्र के द्वारा आयोजित इस वर्चुअल रैली के लिए कानपुर उत्तर जिले को क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर देखेंगे। जिलाध्यक्ष सुनील बजाज के अनुसार सभी मंडलों में जिलों के पदाधिकारी रैली में सहयोग के लिए लगाए गए हैं जिसमें कौशलपुरी मंडल अनूप अवस्थी, पनकी सतेंद्र नाथ पांडे, लाजपत नगर रंजीता पाठक, रतनलाल नगर अनुपम मिश्रा, रामलला नगर श्यामू तिवारी, रायपुरवा रमाशंकर अग्रहरी, चुन्नी गंज सुनील जायसवाल, जनरल गंज आकाश शुक्ला, कलेक्टर गंज रिचा, सिविल लाइंस रंजीत भदौरिया, गीतानगर राजेश सिंह सेंगर, नारामऊ दीपक सिंह चौहान, कल्याणपुर अवधेश सोनकर, तिलक नगर जन्मेजय सिंह देखेंगे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा