सोसाइटी के बंद पड़े कमरे में लगी आग
> अधिशासी अधिकारी मौके पर पहुंचीं, आग पर काबू पाया गया।
> 2 दशक से सोसाइटी का कमरे में था कब्ज़ा।
फर्रुखाबाद (अनिल अग्रवाल)। नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद में सोमवार 15 जून को उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पालिका परिषद में ही स्थित सोसाइटी के 2 दशक से अधिक समय से बंद पड़े सोसाइटी के कमरे में आग लग गई। सूचना प्राप्त होने पर अधिशासी अधिकारी रश्मी भारती मौके पर पहुंचीं और आग पर जितेन्द्र कुमार मिश्रा लेखाकार व अन्य कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी के समक्ष काबू पाने में सहयोग किया। रश्मी भारती को कर्मचारियों ने बताया कि उक्त कमरे में कर्मी दिनेश मिश्रा कर्मचारियों की सोसाइटी चलाते थे जो काफी समय से बंद पड़ी थी। मौके पर पहुंचे पत्रकारों और अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संघ के सूरज सिंह भरद्वाज ने अधिशासी अधिकारी से उपरोक्त कमरे के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि इस कमरे के बारे में उन्हें जानकारी नहीं दी गई न ही चेयरमैन महोदया वत्सला अग्रवाल को किसी ने अवगत कराया कि किसका ताला पड़ा है। उन्होंने कहा कि अचानक आग लगने से पता चला कि ये कमरा नगर पालिका परिषद् का है जिसमें दिनेश मिश्रा सोसाइटी चलाते थे। कमरे में जब आग लगी तो उसमें एक लकड़ी की अलमारी में कागज़ात थे जोकि जलकर ख़ाक हो गए।