स्वस्थ्य एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की परिकल्पना अधूरी है : केशव प्रसाद मौर्य
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लखनऊ आवास के प्रांगण में सपरिवार आम का पेड़ लगाते उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य साथ में हैं उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी देवी व छोटे बेटे आशीष कुमार मौर्य। (फोटो : बी एल यादव)
लखनऊ, 05 जून 2020। विश्व पर्यावरण दिवस के पुनीत अवसर पर शुक्रवार 5 जून को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवासीय परिसर 7-कालीदास मार्ग में सपरिवार आम के पौधों का रोपण करते हुए देश व प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। श्री मौर्य ने आम जनमानस का आह्वान किया है कि सभी लोग पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में अपना योगदान दें तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है, स्वस्थ्य एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की परिकल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग संकल्पित होकर न केवल वृक्षारोपण करें, बल्कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत और सजग करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिये प्रेरित भी करें। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की महत्ता व उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुये श्री मौर्य ने कहा कि हम सभी लोग यथासम्भव वृक्षारोपण करें और लगाये गये व लगाये जाने वाले पौधों की सुरक्षा का संकल्प लें।