टॉप - 20 छात्र व छात्राओं के घरों तक बनेंगी पक्की सड़कें : केशव प्रसाद मौर्य

> उप मुख्यमंत्री ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई।


>  प्रतिभा एवं शिक्षा को दिया जाएगा सम्मान और प्रोत्साहन : उप मुख्यमंत्री 



लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि टॉप - 20 छात्रों और छात्राओं के घरों तक व उनके स्कूलों तक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से पक्की सड़के बनाई जाएंगी तथा वहां पर एक बड़ा बोर्ड लगाकर छात्र और छात्रा के बारे में पूरा विवरण लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और उनके गांव तथा स्कूलों का भी नाम रोशन होगा और वह आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए और अधिक प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड में सफल होने वाले सभी टॉप ट्वेंटी छात्र-छात्राओं के घरों तक भी पक्की सड़कें बनवाई जाएंगी। उन्होंने अनुत्तीर्ण छात्राओं एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि वह निराश न हो। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती,  मेहनत करें, उन्हें भी सफलता मिलेगी। गौरतलब है, कि प्रतिभा एवं शिक्षा को प्रोत्साहन व सम्मान देने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत वर्ष 2017 के 24 मेधावी छात्रों के निवास स्थलों तक 7.40 करोड़ रुपए की धनराशि से सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य कराया गया। वर्ष 2018 के 89 मेधावी छात्रों के निवास स्थल तक 23.17 करोड़ की लागत से सड़कें बनवाई अथवा मरम्मत की जा चुकी है तथा 2019 के मेधावी छात्रों के निवास स्थल तक 9.89 करोड़ रुपए की लागत से सड़को के निर्माण अथवा मरम्मत का कार्य प्रगति पर है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा