31 जुलाई तक सभी बूथों के सत्यापन पूर्ण कर लिए जाएं : जिलाध्यक्ष 


कानपुर (मीडिया प्रभारी, भाजपा कानपुर उत्तर)। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के प्रमुख पदाधिकारियों की एक आपात बैठक पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में जिलाध्यक्ष सुनील बजाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के द्वारा निर्देशित बूथ सत्यापन की समीक्षा की गई सभी मंडल अध्यक्षों से वार्ता की गई जिसमें कानपुर उत्तर जिले में अभी तक 60% बूथ सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। बूथ सत्यापन के प्रभारी जिला महामंत्री वीरेश त्रिपाठी ने बैठक में कहा कि 60% बूथ सत्यापन का कार्य उत्तर जिले के 14 मंडलों में संपन्न हो चुका है एवं बूथ समितियां सत्यापित की जा चुकी है शेष बूथ सत्यापन का कार्य 3 दिन में पूर्ण हो जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने सभी मंडलों में लगाए गए पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि 31 जुलाई तक सभी बूथों के सत्यापन पूर्ण कर लिए जाएं जिसको क्षेत्र नेतृत्व को भेज दिया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अवधेश सोनकर, रंजीत भदौरिया, राजू शर्मा, संतोष शुक्ला, श्यामू तिवारी एवं रोहित साहू आदि प्रमुख रहे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा