आज दैनिक समाचार पत्र के पेज नं0-6 पर छपे समाचार का बार ने किया खंडन

कानपुर (का उ)।  कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री कपिल दीप सचान ने अवगत कराया है कि आज दैनिक समाचार पत्र के पेज नं0-6 पर छपे समाचार "बेनामी खतो में उलझे पिन्टू हत्याकाण्ड के तार" में बार एसोसिएशन के नाम का उल्लेख है। इस समाचार में बार एसोसिएशन के नाम का भी उल्लेख कर समाचार छापा गया है जब कि कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा उपरोक्त घटना सम्बन्धी किसी भी प्रकार का कोई भी पत्र नहीं भेजा गया और न ही प्राप्त हुआ है फिर भी बार एसोसिएशन का नाम समाचार पत्र में छापा गया है। श्री सचान ने पूछा है कि बार एसोसिएशन को उक्त पत्र यदि भेजा गया है तो कब भेजा गया है। साथ ही उन्होंने यह भी निवेदन किया है कि कानपुर बार एसोसिएशन से जुड़े हुए किसी भी समाचार को छापने से पहले अधोलिखित से जरुर सम्पर्क कर लिया जाये। यहाँ यह भी उल्लेख किया जाता है कि सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा अविधिक रुप से कानपुर बार एसोसिएशन अथवा बार एसोसिएशन कानपुर के नाम से कई फेसबुक आईडी एवं वाट्सएप ग्रुप बनाये गये हैं जिनका कोई भी विधिक आधार नहीं है और न ही संस्था से कोई भी स्वीकृत है। उन्होंने कहा इन ग्रुप के प्रयोग करने वाले लोग अपनी सूचनाओं के स्वयं जिम्मेदार हैं संस्था का कोई मतलब या सरोकार इनसे नहीं है। यह केवल संस्था के नाम व छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके विरुद्ध कानपुर बार एसोसिएशन द्वारा शीघ्र ही कानूनी कार्यवाही की जावेगी। पत्र के माध्यम से महामंत्री जी ने निवेदन किया है कि इस समाचार को छापकर संस्था की छवि एवं गरिमा को कायम रखते हुए जब तक संस्था के लैटर पैड पर विधिक हस्ताक्षरकर्ता के हस्ताक्षर न हो कृपया कोई भी समाचार न छापें।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा