आकाशीय बिजली गिरने से पांच की मौत

लखनऊ (का उ)। आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज, अयोध्या, मऊ, बलिया और बस्ती में आकाशीय बिजली से हुई मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने का निर्देश दिया है। राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक प्रयागराज, अयोध्या, मऊ, बलिया और बस्ती में एक-एक की मौत हुई है। बस्ती में आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत व मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। बस्ती में आकाशीय बिजली से घायल व्यक्ति के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि अयोध्या में थाना सराय ममरेज क्षेत्र के सेमरी गांव के राम प्यारे पुत्र दुखरन पटेल 60 वर्ष चार भाइयों में तीसरे नंबर का था जो घर पर रह कर खेती किसानी के भरोसे अपने चार बच्चों का भरण पोषण पत्नी के सहयोग से करता था। बुधवार सुबह करीब साढे 5 बजे जोरदार हो रही बरसात के पानी से घर के बगल खेत में धान की रोपाई करने हेतु मेड दुरूस्त कर रहा था। उसी समय जोरदार बादलों के गड गडाहट के साथ कुछ ही दूरी पर गिरी बिजली के चमक से हार्ट पर पड़े दबाव के चलते तुरंत मौत हो गई। जानकारी मिलते ही रोते बिलखते मौके पर पहुंची पत्नी पार्वतीव चार बच्चों के साथ घर गांव के लोगों ने आनन-फानन में खेत से उसे घर पर ले आए घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी हंडिया को देने पर आए राजस्व टीम के समक्ष स्थानीय पुलिस अमरनाथ यादव प्रतापपुर जहां एक तरफ लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घर के मुखिया की मौत से पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। 


 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा