> प्रधानमंत्री ने मन की बात 2.0’ की 14वीं कड़ी (26.07.2020) को सम्बोधित किया।
>प्रधानमंत्री ने किया आग्रह www.gallantryawards.gov.in ज़रूर विजिट करें।
> आजकल, युद्ध, केवल सीमाओं पर ही नहीं लड़े जाते हैं, देश में भी कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा जाता है : प्रधानमंत्री
> लोगों को चिकित्सकों, नर्सों और कोरोना वारियर्स से प्रेरणा लेनी चाहिए, वो आठ-आठ, दस-दस घंटे तक मास्क पहने रखते हैं : प्रधानमंत्री
> भारतीय हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का ज्यादा-से-ज्यादा उपयोग करें : प्रधानमंत्री
> कारगिल युद्ध में जीत पहाड़ की ऊँचाई की नहीं - भारत की सेनाओं के ऊंचे हौंसले और सच्ची वीरता की हुई : प्रधानमंत्री बोले कारगिल विजय दिवस पर उन वीर माताओं को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने, माँ-भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया। राष्ट्र सर्वोपरी का मंत्र लिए, एकता के सूत्र में बंधे देशवासी, हमारे सैनिकों की ताक़त को कई हज़ार गुणा बढ़ा देते हैं।
>> हमारे हथियार जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं :
>> चेहरे पर मास्क लगाना
>> गमछे का उपयोग करना
>> दो गज की दूरी
>> लगातार हाथ धोना
>> कहीं पर भी थूकना नहीं
>> साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखना
अटल जी का साउंड बाईट -
“हम सभी को याद है कि गाँधी जी ने हमें एक मंत्र दिया था | उन्होंने कहा था कि यदि कोई दुविधा हो कि तुम्हें क्या करना है, तो तुम भारत के उस सबसे असहाय व्यक्ति के बारे में सोचो और स्वयं से पूछो कि क्या तुम जो करने जा रहे हो उससे उस व्यक्ति की भलाई होगी | कारगिल ने हमें दूसरा मंत्र दिया है – कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले हम ये सोचें कि क्या हमारा ये कदम उस सैनिक के सम्मान के अनुरूप है, जिसने उन दुर्गम पहाड़ियों में अपने प्राणों की आहुति दी थी ”
फसल की गुणवत्ता और कम ज़मीन में ज्यादा उत्पाद को लेकर काफी इनोवेशन किये जा रहे हैं, इसपर प्रधानमंत्री ने दिए उदहारण :
त्रिपुरा, मणिपुर, असम के कारीगरों ने उच्च गुणवत्ता की पानी की बोतल और टिफिन बॉक्स बनाना शुरू किया है, ये बोतलें ईको फ्रेंडली हैं
झारखंड के बिशुनपुर की लेमन ग्रास चार महीनों में तैयार हो जाती है और उसका तेल बाज़ार में अच्छे दामों में बिकता है
एप्रीकॉट की फसल की कम-से-कम बर्बादी हो, इसके लिए एक नए इनोवेशन का इस्तेमाल शुरू हुआ है - एक डुअल सिस्टम है जिसका नाम है सोलर एप्रीकॉट ड्रायर और स्पेस हीटर। ये खुबानी और दूसरे अन्य फलों एवं सब्जियों को जरुरत के अनुसार सुखा सकता है और वो भी स्वच्छ तरीक़े से।