बाबूजी का निधन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए व्यक्तिगत क्षति : उप मुख्यमंत्री



उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी 21 जुलाई 2020 को लखनऊ में त्रिलोकनाथ रोड हजरतगंज स्थित कोठी में भाजपा के वरिष्ठ नेता व वर्तमान में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन बाबूजी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।  (फोटो : बी एल यादव)


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वरिष्ठ नेता, प्रदेश सरकार में कई मंत्रालयों के मंत्री रहे एवं पूर्व सांसद रहे, तीन पीढ़ी के लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत व वर्तमान में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होने कहा है कि बाबूजी का निधन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए व्यक्तिगत क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। समय-समय पर बाबूजी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व ने हम सभी को अभिभूत किया है। हम सबने अपने समर्पित सिपाही को खोया है। श्री मौर्य ने पुण्यात्मा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने मंगलवार 21 जुलाई 2020 को उनके आवास पर पहुंच कर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि श्री केशव प्रसाद मौर्य का अनुजों सहित भगवान श्रीराम लला जी और श्री हनुमान जी महाराज के चरणों की वन्दना हेतु अयोध्या जाने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं बहुत ही वरिष्ठ नेता श्री लाल जी टंडन का निधन हो जाने के कारण उन्होंने आज अयोध्यानाथ जी के दर्शन के पूर्व निर्धारित यात्रा को स्थगित कर दिया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा