बांसी नदी के गौरीघाट पर व घाघरा नदी के लोढे़मऊ घाट पर एक - एक नये नौघाट की स्थापना

लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद कुशीनगर मे बांसी नदी के गौरीघाट पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की स्थापना की गयी है। नदी के दोनों ओर के परगना सिधुवा जोबना है तथा नदी के दोनों ओर गौरी जगदीश, सिसवनियां उत्तर टोला बिन टोली, व बकुलहवां नरायनटोला ग्राम हैं। इस नये नौकाघाट का नाम गौरीघाट है। सरकार द्वारा जिला बाराबंकी में घाघरा नदी पर स्थित लोढे़मऊ घाट पर भी एक नये नौघाट की स्थापना की गयी है। नदी के दोनों ओर परगना सिरौली गौसपुर है तथा नदी के दोनों ओर ग्रामों के नाम कोठरी गौरिया, खेवराजपुर, कलसन का पुरवा, कमियार, नैपुरा, परसाल व गोपीपुरवा हैं। नये नौकाघाट का नाम कोठरी गौरिया लोढे़मऊ घाट है। इस संबंध में आवश्यक  अधिसूचना उ प्र शासन, लोक निर्माण अनुभाग - 2 द्वारा जारी कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से स्थानीय जनता की मांग और स्थानीय समस्याओं को देखते हुए नये नौकाघाट की स्थापना किये जाने के निर्देश उप मुख्यमंत्री द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए थे, जिसके अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है। 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा