हम इन सभी कोरोना योद्धाओं को नमन करते हैं
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज चतुर्थ तल पर कोविड आईसीयू से डिस्चार्ज होता मरीज़।
कानपुर। बीते 15 दिनों में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कोविड आईसीयू चतुर्थ तल पर कोरोना मरीज़ों का इलाज करने वाले रेसीडेंट चिकित्सक डॉ गौरव सिंह जो की मेडिसिन विभाग में तृतीय वर्ष के छात्र हैं इस आपदा और संकट की घड़ी में मरीज़ों की सेवा करते रहे और अपने कार्यकाल में 15 से भी अधिक मरीज़ों का इलाज कर पूर्ण रूप से ठीक होने के पस्चात उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी। डॉ गौरव सिंह के साथ उनके सहपाठी डॉ अख़लाक़ एवं डॉ अजय गंगवार जो की शल्य चिकित्सा विभाग में तृतीय वर्ष के छात्र हैं ने भी मरीज़ों की सेवा पूरी निष्ठा के साथ की। आपको यह भी बताते चलें कि डॉ गौरव सिंह की पत्नी डॉ अक्षी सिंह बाल रोग विशेषज्ञ हैं जो इस महामारी के संकट में अपना योगदान पूरी सतर्कता के साथ दे रही हैं। डॉ गौरव ने अपने वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा दिए गये निर्देश और अपनी सूझ बूझ के साथ सफलता पूर्वक कई मरीज़ों को ठीक किया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मोहम्मद अथर एवं डॉ अमृता ने भी इनके कार्य की भूरे भूरे शब्दों में प्रशंसा की।