हरदोई में पलिया लखनऊ मार्ग का 2 लेन से 4 लेन के कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में जनपद हरदोई में पलिया लखनऊ मार्ग (राज मार्ग सं-25) के कि मी 118 से 159 (500) तक मार्ग का 2 लेन से 4 लेन के कार्य की पुनरीक्षित स्वीकृत लागत 02 अरब 86 करोड़ 17 लाख 70 हजार रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति उ प्र शासन द्वारा प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ प्र शासन लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा जारी कर दिए गए हैं तथा जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि शासनादेश में उल्लिखित कार्य की विशिष्टियां, मानक, गुणवत्ता तथा सभी नियमों व शर्तों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।