जगदेव राम जी निधन से वनवासियों सहित सम्पूर्ण समाज को अपूरणीय क्षति हुई : योगी आदित्यनाथ


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदेव राम जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 15 जुलाई को जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री जगदेव राम जी हमेशा वनवासियों के उत्थान व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहे। उनका सम्पूर्ण जीवन वनवासियों के हितों के लिए समर्पित रहा। श्री जगदेव राम जी वनवासी समाज को आत्मनिर्भर बनाने वाले कर्मयोगी थे। मानव कल्याण एवं वनवासी समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव याद रखे जाएंगे और उनसे सभी को प्रेरणा मिलेगी। श्री जगदेव राम जी निधन से वनवासियों सहित सम्पूर्ण समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों व उनके शुभचिन्तकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। आपको बता दें कि बुधवार 15 जुलाई की दोपहर छत्तीसगढ़ के जशपुर में हृदयाघात होने पर उन्हें जशपुर नगर के जिला चिकित्सालय ले जाया गया था, चिकित्सकों ने बचाने का काफी प्रयास किया परंतु सफल नहीं हो सके।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा