कल्याणपुर विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन में 600 से अधिक कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

> भाजपा उत्तर प्रदेश के महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कल्याणपुर विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित किया।


> प्रवासी मजदूरों को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नंगे पैरों में चप्पल पहनाने का काम किया : विजय पाठक


> भाजपा कार्यकर्ताओं ने करोड़ों लोगों को आरोग्य सेतु ऐप से जोड़ा जिसको माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने सराहा : प्रदेश महामंत्री


योगी जी द्वारा कानपुर की बड़ी चिंता की जा रही है.... 


प्रदेश महामंत्री ने बताया कि कानपुर में सूक्ष्म, लघु उद्योग के लिए 2000 करोड़ रुपए का अनुदान मुख्यमंत्री योगी ने किया है। कानपुर में टैक्सटाइल हब बनाकर योगी जी एक बड़ी योजना तैयार कर चुके हैं जो जल्दी क्रियान्वित होगी।



कानपुर (मीडिया प्रभारी, भाजपा कानपुर उत्तर)। पं दीनदयाल उपाध्याय मानव एकात्मक को सही रूप से उनके दर्शन को चरितार्थ करने का काम कोरोना संकटकाल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के सबसे अंतिम पंक्ति पर खड़े मनुष्य की सेवा करने का धर्म सिखा हम कार्यकर्ताओं को संकट काल में भी सेवा कार्य करने का अवसर दिया। उक्त विचार गुरुवार 16 जुलाई 2020 को कल्याणपुर विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहीं। श्री पाठक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब इस देश में कोरोना का संकट गहराया तो सभी दल के कार्यकर्ता कोरोना काल में अपने घर पर बैठ गए परंतु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने इस चुनौती को भी अवसर के रूप में बदलते हुए सड़कों पर निकल कर जिस तरह का सेवा कार्य किया वह इस देश की जनता से छुपा नहीं है। साढे 5 करोड़ लोगों को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भोजन के पैकेट वितरित किए गए, 1 करोड़ 80 लाख लोगों को सूखा राशन वितरित करने का काम किया गया और समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग इस सेवा कार्य में प्रेरणा लेते हुए जुटा। यह वही वर्ग था जिसने मुझे याद है राम जन्मभूमि आंदोलन में भी कारसेवकों की सेवा की उनको भोजन कराया गर्म पानी से पैर धुलाए। उत्तर प्रदेश के अंदर प्रवासी मजदूरों को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नंगे पैरों में चप्पल पहनाने का काम किया और समाज के नजरिए को बदला। संपर्क संवाद करके, जन जागरण करके, कोरोना के प्रति मोदी जी और योगी जी ने सचेत करने का काम किया। जिसको देश के 15 करोड़ कार्यकर्ताओं ने स्वीकार करते हुए सेवा कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 130 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार समझते हुए सबकी चिंता की।
आरोग्य सेतु ऐप जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जन जागरण कर कर लोगों के मोबाइल पर डाउनलोड  कराया और लोग करोड़ों की संख्या में इस ऐप से जुड़े इसको माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने सराहा और नरेंद्र मोदी जी की तारीफ की। प्रधानमंत्री जी कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की जो प्रेरणा दी निश्चित तौर पर इस संकट काल में कोरोना से जंग कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ा। जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे वही लोग चीन से उत्पन्न हुए तनाव में सैनिकों के शौर्य का भी सबूत मांगने लगे। नरेंद्र मोदी ने गलवान घाटी पर तैनात सैनिकों की ताकत बढ़ाने का काम किया। उनका उत्साह बढ़ाने का काम किया। प्रधानमंत्री जी ने भाजपा के हर कार्यकर्ता का सपना जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है जो कश्मीर हमारा है वह सारे का सारा है के नारे को धारा 370 हटाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के संकल्प को साकार किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में सूक्ष्म, लघु उद्योग के लिए 2000 करोड़ रुपए का अनुदान किया। कानपुर में टैक्सटाइल हब बनाकर योगी जी एक बड़ी योजना तैयार कर चुके हैं जो जल्दी क्रियान्वित होगी। योगी जी द्वारा कानपुर की बड़ी चिंता की जा रही है। श्री पाठक ने कहा कि मनरेगा में उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 लाख मजदूरों को जोड़ने का काम किया है 35 लाख प्रवासी मजदूरों को सूचीबद्ध करके उनकी चिंता की जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकटकाल में कोटा में फंसे छात्रों की जिस संजीदगी से घर वापसी कराई वह किसी से छिपी नहीं है। इस वर्चुअल सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील बजाज व इसका आयोजन भाजपा के आईटी प्रमुख सौरभ बाजपेयी एवं अमित गुप्ता ने किया।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कल्याणपुर विधानसभा की विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वर्चुअल सम्मेलन में प्रमुख रूप से सांसद भोले सिंह, प्रेमलता कटियार, दिनेश राय, हनुमान मिश्रा, संजय विश्वकर्मा, कृष्ण दीक्षित, अवधेश सोनकर, कमलावती सिंह, पवन गुप्ता, आशा पाल, अखंड प्रताप सिंह, शुभम दीक्षित, राजेश तिवारी, जन्मेजय सिंह, दीपक चौहान, श्यामू तिवारी, सतेंद्र मिश्रा, सरोज सिंह, नवाब सिंह आदि प्रमुख रहे। जिला मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया की इस वर्चुअल सम्मेलन में कल्याणपुर विधानसभा के 600 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा