"कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट" विषय पर वेबिनार 10 जुलाई को
कानपुर (का उ सम्पादन)। आईआईटी कानपुर “कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट” विषय पर एक वेबिनार आयोजित कर रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ कमोडिटी मार्केट्स एंड रिसर्च (एनआईसीआर), एक एनसीडीईएक्स कंपनी आईआईटी कानपुर औद्योगिक और प्रबंधन इंजीनियरिंग (आईएमई) डिपार्टमेंट के साथ मिलकर 2020 कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट विषय पर एक वेबिनार का आयोजन 10 जुलाई 2020 को दोपहर 3-5 बजे कर रही है। जिसमें वक्ता (एनआईसीआर टीम) कमोडिटीज, ग्लोबल परिदृश्य, घरेलू परिदृश्य, फिजिकल बाजार, एक्सचेंज स्ट्रक्चर्स, किसानों के लिए उपयोगिता / एफपीओ और डेरिवेटिव्स और मूल्य जोखिम प्रबंधन को हेजिंग, अटकलबाजी और मध्यस्थता के बुनियादी सिद्धांतों को कवर करते हुए साथ ही कमोडिटी एक्सचेंजों पर कामकाज और एक्सचेंज पर अपने विचारों को साझा करेंगे।