खनन विभाग में माइन मित्र ऑनलाइन पोर्टल किया गया विकसित

लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश डॉ रोशन जैकब ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की पारदर्शी नीति एवं ईज आफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत खनिज से संबंधित विभिन्न सेवाओं, जिसमें आवेदन पत्र से लेकर स्वीकृति तक की प्रक्रिया सम्मिलित है को ऑनलाइन किए जाने हेतु भूतत्व एवं खनन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा माइन मित्र ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय पोर्टल updgm.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन माइन मित्र के प्रथम चरण में भवन अथवा विकास परियोजनाओं के निर्माण में खुदाई से प्राप्त उपखनिजों के निस्तारण हेतु आवेदन पत्र एवं फुटकर विक्रेताओं को अधिकतम 100 घनमीटर तक उप खनिज के भंडारण अथवा विक्रय हेतु पंजीकरण की सेवा ऑनलाइन दिए जाने की व्यवस्था की गई है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा