लखनऊ विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में होगी वृद्धि
लखनऊ (का उ)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भर बनाने, छात्र हितों के संरक्षण एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रशासनिक कार्यों के सुगम निस्तारण हेतु विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में वृद्धि की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है। लखनऊ विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में लखनऊ जनपद के साथ-साथ लखनऊ मण्डल के 04 जनपदों लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली तथा हरदोई को सम्मिलित किये जाने की सहमति दी गई है।