लो नि वि के विभागाध्यक्ष आरआर सिंह व प्रमुख अभियंता एस के श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हुए


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष आरआर सिंह व प्रमुख अभियंता श्री एस के श्रीवास्तव मंगलवार 30 जून, 2020 को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया हाल में शानदार विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में दोनों अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना की गई। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दोनों को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के कार्यकाल की तारीफ कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार, सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा, प्रमुख अभियंता राजपाल सिंह व अन्य मुख्य अभियंता प्रमुख रूप से विदाई समारोह में उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नई तकनीक का उपयोग करके अभियंता गण लोक निर्माण विभाग में नए कीर्तिमान स्थापित करें। अच्छे से अच्छा करने का प्रयास करें और देश व समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उप मुख्यमंत्री ने अभियंताओं के कर्तव्यो व दायित्वों का बोध कराया। लोक निर्माण परिवार में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार किया। डिप्टी सी एम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग देश ही नहीं दुनिया के लिए रोल मॉडल बने।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा