लोक निर्माण विभाग के भवन सेल ढांचे को किया जा रहा और अधिक मजबूत

> मुख्य अभियंता समेत 12 चुनिंदा अभियंताओं की तैनाती के साथ लोक निर्माण विभाग भवन सेल गठित।



लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। 50 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की भवन परियोजनाओं का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने के फैसले के बाद से ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में लोक निर्माण विभाग में बड़ी इमारतों के बनाने का ताना-बाना बुना जा रहा है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के भवन सेल के ढांचे को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस सेल में चीफ इंजीनियर की तैनाती तो है ही, इसके साथ ही एक अधीक्षण अभियंता, एक अधिशासी अभियंता व 10 चुनिंदा सहायक अभियंताओं की तैनाती की जा चुकी है। प्रस्तावित परियोजनाओं के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रक्रियात्मक कार्रवाई की जा रही है और कंसलटेंट आदि के चयन की प्रक्रिया जारी है। उप मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भवन से सेल को और अधिक मजबूत करते हुए नियमानुसार सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ज्ञातव्य है कि विभाग के विभिन्न स्थानों से 10 सहायक अभियंताओं की जो तैनाती की गई है, उसमें इंडो नेपाल बॉर्डर, सेतु परिकल्पना मार्ग सर्वे खंड, प्रोजेक्ट प्लैनिंग एंड पॉलिसी सेल, नियोजन सेल के अलावा वाराणसी, गोंडा, ललितपुर, फिरोजाबाद आदि स्थानों के दक्ष और सक्षम व चुनिंदा सहायक अभियंताओं की तैनाती की गई है। इसके अलावा  प्रयागराज में कार्यरत रहे अधीक्षण अभियंता विपिन कुमार राय व मुख्यालय में तैनात अधिशासी अभियंता पवन वर्मा को भी भवन सेल में तैनात किया गया है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा