मानसून सत्र में विकास कार्यों एवं जनसाधारण को उचित मूल्य पर खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए : डॉ रोशन जैकब

> बालू व मोरम की नियमित निकासी सुनिश्चित की जाए।


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश ,डॉ रोशन जैकब ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून सत्र में विकास कार्यों एवं जनसाधारण को निर्बाध रूप से उचित मूल्य पर उप खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु भंडारण अनुज्ञप्तियों से नियमित रूप से उप खनिजों की निकासी हेतु विभागीय पोर्टल पर जनित रिपोर्ट का नियमित रूप से अनुश्रवण कर यह सुनिश्चित करलें कि 30 सितंबर को समाप्त होने वाले मानसून अवधि में अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अपने 90 प्रतिशत स्टॉक को समाप्त कर लिया जाए। गौरतलब है कि विभागीय पोर्टल पर भंडारण स्थल से उप खनिजों के परिवहन ई -प्रपत्र- सी के द्वारा किए जाने की व्यवस्था की गई है। इस पोर्टल पर जनपद के समस्त भंडारण   अनुज्ञप्ति धारकों के द्वारा जारी किए गए परिवहन प्रपत्र-सी एवं परिवहन की गई मात्रा की रिपोर्ट जनरेशन की व्यवस्था प्रारंभ की गई है, जिससे कि विभागीय जनपदीय अधिकारी अपने लॉगिन आईडी से भंडारण अनुज्ञप्तिधारकों द्वारा नियमित रूप से उप खनिज की निकासी की जा रही है अथवा नहीं का अनुश्रवण कर सकें। डॉ रोशन जैकब ने कहा है ऐसे अनुज्ञप्तिधारकों जिनके द्वारा निकासी नहीं की जा रही है अथवा कम की जा रही है, को नियमित निस्तारण हेतु निर्देशित किया जाए।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा