मन की बात कार्यक्रम को बूथों पर मंडल अध्यक्षों द्वारा बूथ अध्यक्षों के माध्यम से संपन्न कराया


कानपुर के मा विधायक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के प्रसारण को लाइव सुनते हुए।  (फोटो : फेसबुक)


कानपुर (मीडिया प्रभारी, भाजपा कानपुर उत्तर)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को रविवार 26 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिले के 14 मंडलों के 982 बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में जिस तरह से युवाओं को आगे कर एवं उनको आत्मनिर्भर भारत की ओर प्रेरित करते हुए संकटों के दौर में उभरने की प्रेरणा दी और निश्चित तौर पर इस कोरोना महामारी संकट से उबरने के लिए बहुत ही प्रेरणादायक कदम है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट से उबरने के लिए जो भी उपाय बताएं उनको भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनमानस के बीच जाकर जन जागरण कर उनको मास्क एवं 2 गज की दूरी अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। जिला मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को उत्तर जिले के बूथों पर मंडल अध्यक्षों द्वारा बूथ अध्यक्षों के माध्यम से संपन्न कराया। जिसमें सभी प्रमुख नेताओं ने अपने निवास के बूथों पर कार्यक्रम को सुना। प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, रंजीत भदौरिया, दीपक चौहान, मंडल अध्यक्ष संध्या मिश्रा, वैभव खंडेलवाल, चंद्रकांत द्विवेदी, धीरज साहू, अरविंद सिंह, अखंड प्रताप सिंह, राजेश तिवारी, चंद्रमणि चौबे, सुमित सरोज, नीरज गुप्ता, आदि थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा