मंडलों के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर आज से प्रारंभ होगा परिवार संपर्क अभियान


कानपुर। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने गुरुवार 2 जुलाई, 2020 को जिलाध्यक्षों को ऑडियो कॉल के माध्यम से बताया कि परिवार संपर्क अभियान जिसमें प्रत्येक बूथ पर 100 घरों से संपर्क करने की योजना बनाई गई थी और वह किसी बूथ पर अगर पूर्ण नहीं हो पाई है तो उस पर 2 जुलाई से 6 जुलाई तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के दिन पूर्ण करनी है। ऑडियो कॉल कॉन्फ्रेंसिंग में क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह सहित सभी जिलाध्यक्ष शामिल हुए। जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शेष बचे परिवारों में कल से परिवार संपर्क अभियान चलाकर कोरोना संकट की महामारी में केंद्र सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्य एवं मोदी सरकार 1 वर्ष के कार्यों को पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर बताएंगे। इसका समापन 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर पांच पांच वृक्ष लगाकर पूर्ण किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने एक प्रेस बयान में कहा कि सभी मंडल अध्यक्षों से प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए कार्यक्रमों से अवगत करा दिया गया है कल से यह अभियान मंडलों के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर प्रारंभ हो जाएगा।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा