मुख्यमंत्री ने म प्र के राज्यपाल श्री लालजी टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया



मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन के देहावसान के उपरांत 21 जुलाई 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लखनऊ स्थित गुलाला घाट पर सम्पन्न अंतिम संस्कार में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए।  (फोटो : मुख्यमंत्री सूचना परिसर)


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने उनके पुत्र नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन से वार्ता कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्री लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है। उन्होंने कहा कि श्री लालजी टंडन लखनऊ के प्राण ही थे। मुख्यमंत्री जी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए स्वर्गीय श्री लालजी टंडन के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक सरकारी प्रवक्ता द्वारा यह बताया गया कि राज्य सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा