मुख्यमंत्री ने सहजनवा में जलमग्न क्षेत्रों की स्थिति का किया हवाई सर्वेक्षण

> मुख्यमंत्री ने ललित नारायण मिश्र रेलवे हॉस्पिटल तथा एम्स गोरखपुर में कोरोना मरीजों के इलाज हेतु एल-2 के चिकित्सालय बनाये जाने की तैयारियों का निरीक्षण किया।



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए।  (फोटो : ए एन आई )


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रविवार 26 जुलाई को जनपद गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण जलमग्न क्षेत्रों की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने ललित नारायण मिश्र रेलवे हॉस्पिटल तथा एम्स गोरखपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु एल-2 के चिकित्सालय बनाये जाने की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी ने बढ़ते हुए जलस्तर के निरीक्षण के उपरान्त बाढ़ खण्ड अथवा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बंधे सुरक्षित रहें, कोई भी बंधा टूटने न पाये इसके लिए तटबंधों की निरन्तर निगरानी की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय तथा एम्स का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत शीघ्र ही वहां एल-2 चिकित्सालय बनाने का कार्य पूर्ण कर मरीजों का इलाज प्रारम्भ कर दिया जाए। उन्हें अवगत कराया गया कि एम्स में प्रथम चरण में 50 बेड का तथा द्वितीय चरण में भी 50 बेड का कोरोना मरीजों के लिए वार्ड बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन सहित पुलिस, रेलवे, बाढ़, सिंचाई एवं एम्स के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा