मुख्यमंत्री योगी का अयोध्या दौरा आज, भूमि पूजन की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण


28 जून 2020 को श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी।  (फोटो : नरेन्द्र शर्मा)


अयोध्या (का उ)। इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा राम मंदिर के भूमि पूजन के खिलाफ दायर याचिका को खारिज किए जाने के बाद भूमि पूजन का रास्ता साफ हो गया है। भूमि पूजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अब जानकारी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या जा सकते हैं। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी अयोध्या पहुंचेंगे। वो पहले अयोध्या में तैयारियों का जायजा लेंगे इसके बाद साधु संतो से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम अधिकारियों के साथ राम जन्म भूमि स्थल का जायजा भी लेंगे। श्री राम जन्मभूमि न्यास पीठ ने निवेदन किया है कि कोरोना के कारण भक्त शारिरिक रूप से 5 अगस्त को भूमि पूजन में शामिल नहीं हो सकते हैं परन्तु निवेदन है कि 5 अगस्त की शाम को अयोध्या की तरफ मुंह करके अपने अपने घर की छतों पर दीपक जलाएं एवं मानसिक रूप से स्वयं को पावन नगरी अयोध्या में ही महसूस करें। राजा रामचंद्र सभी पर कृपा बनाए रखें। अयोध्या नगरी में यह दीपोत्सव 3 अगस्त से ही प्रारंभ हो जाएगा जो कि 5 अगस्त की देर रात तक चलेगा साथ ही अवध नगरी पर पुष्प वर्षा भी किया जाएगा। श्री राम मंदिर के भूमि पूजन में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटियार समेत उन सभी मुख्य प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है जिन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण को आंदोलन बनाकर जन-जन तक चेतना की चिंगारी फूंक दिया था। इसके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आमंत्रित लोगों की सूची में शामिल हैं। चूंकी सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना है इसलिए सिर्फ 200 जनप्रतिनिधियों को ही आमंत्रित किया गया है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा