प्रभास के साथ अपकमिंग फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने लिए इतने करोड़


दीपिका पादुकोण ने 7 मई, 2018 को न्यूयॉर्क शहर में द मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में हैवेनली बॉडीज : फैशन एंड द कैथोलिक इमेजिनेशन कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला में भाग लिया था।  (फोटो : दिमित्रियो काम्बोरिस)


मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी नई फिल्म के चलते सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खुलासा हुआ था कि दीपिका जल्द ही बाहुबली फेम एक्टर प्रभास के साथ पर्दे पर नजर आएंगी। हालांकि अभी तक फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं अब इस फिल्म की फीस को लेकर एक्ट्रेस फिर से चर्चा में आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए प्रभास को निर्माताओं ने 50 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं। वहीं दीपिका पादुकोण को 20 करोड़ रुपये दिए हैं, जिसके बाद वो भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक चार्ज करने वाली पहली एक्ट्रेस बन गई हैं। दीपिका और प्रभास की इस फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर नाग आश्विन कर रहे हैं। बता दें, नाग आश्विन साउथ की फिल्म महानती से दर्शकों के बीच अलग पहचान बना चुके हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। आपको बता दें कि प्रभास का दीपिका संग काम करने का सपना था। फिल्म प्रभास के लिए साहो के प्रमोशन के दौरान प्रभास टीम के साथ द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी फेवरेट हीरोइन के बारे में बताया था। प्रभास ने दीपिका पादुकोण का नाम लिया था। प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म राधे श्याम में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं। फिल्म में प्रभास ने एक ज्योतिषी की भूमिका निभाई है। वहीं दीपिका की बात करें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म 83 में  साथ नजर आएंगे। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में दिखेंगे जबकि दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी। कोरोना वायरस के चलते फिल्मों को अभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जा रहा है। खबर है कि '83' बड़े बजट की फिल्म है जिसे सिनेमा पर ही रिलीज किया जाएगा। 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा