प्रमुख अभियंता (परि/ नियो), लोक निर्माण विभाग को मिला अतिरिक्त कार्यभार
लखनऊ, 30 जून 2020। प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण ने तात्कालिक प्रभाव से श्री राजपाल सिंह, प्रमुख अभियंता (परि/ नियो), लोक निर्माण विभाग को अग्रिम आदेशों तक अपने कार्यों के साथ-साथ प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लो नि वि, लखनऊ का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया है। उक्त अतिरिक्त कार्यभार के लिए श्री राजपाल सिंह, प्रमख अभियंता (परि / नियो), लोक निर्माण विभाग कोई अतिरिक्त वेतन अथवा भत्ते देय नहीं होंगे।