पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश टिंकू कपाला
लखनऊ। लखनऊ के शातिर बदमाश व एक लाख के इनामी टिंकू कपाला को यूपी एसटीएफ व 17 पुलिस ने एक मुठभेड़ में शुक्रवार की देर रात मार गिराया है। आरोपी के खिलाफ करीब 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस के मुताबिक जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में बाराबंकी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात शातिर बदमाश कमल किशोर उर्फ टिंकू कपाला निवासी निवाज गंज थाना चौक जनपद लखनऊ के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश टिंकू को गोली लगी। उसे पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। एसटीएफ के एसपी विशाल बिक्रम सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश टिंकू कपाला की गोली लगने से मौत हुई है। उस पर एक लाख का इनाम था। बदमाश के एनकाउंटर को लेकर एसपी अरविंद चतुर्वेदी समेत जिले का सारा पुलिस अमला मौके पर मौजूद रहा। वहीं इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। इनके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ जानकारी नहीं दी जा रही।