राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 88 चालू कार्यों हेतु अवशेष धनराशि की गई अवमुक्त


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में राज्य सड़क निधि के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 88 चालू कार्यों हेतु 80 करोड़ 43 लाख 87 हजार रुपए की अवशेष धनराशि उ प्र शासन द्वारा अवमुक्त की गई है। विभिन्न जनपदों के 88 चालू कार्यों में जनपद अम्बेडकरनगर में 06, जनपद बलियां में 13, जनपद सिद्धार्थनगर में 03, जनपद बहराइच में 13, जनपद गोण्डा में 04, जनपद प्रायगराज में 05, जनपद एटा में 05, जनपद बांदा में 10, जनपद बरेली में 02, जनपद लखनऊ में 03, जनपद बुलन्दशहर में 15, जनपद सहारनपुर में 03, जनपद लखीमपुर-खीरी में 02 तथा जनपद मेरठ, आगरा, बस्ती व जनपद गोरखपुर में 1 - 1 चालू कार्य सम्मिलित हैं। इन चालू कार्यों को सम्पादित करने हेतु कुल अवशेष धनराशि 80 करोड़ 43 लाख 87 हजार रुपए अवमुक्त की गई है। इस सम्बन्ध में उ प्र शासन के लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अवमुक्त धनराशि का उपयोग निर्धारित मानकों के अनुरूप व निर्धारित समयसीमा के अन्दर करें। श्री मौर्य ने यह भी निर्देश दिये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2021 तक कर लिया जाए तथा कार्य सम्पादन के अनुरूप उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध करा दिया जाए तथा सड़क निधि हेतु गठित प्रबन्धन समिति द्वारा अनुमोदित परियोजनाओं अथवा प्रयोजनों के लिये ही स्वीकृत अथवा आवंटित धनराशि का उपयोग किया जाए।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा