सामर्थ्य टीचर्स ट्रेनिंग एकेडमी ऑफ़ रिसर्च (स्टार) का आज होगा उद्घाटन
विभिन्न विषयों पर केंद्रित 12 से अधिक माॅड्यूल पेश करेगा स्टार रिसर्च
> परिवर्तनशील शिक्षा जगत के कदम से कदम मिला कर चलने में सक्षम बनाते हैं : विनोद मल्होत्रा
नई दिल्ली, 14 जुलाई, 2020। जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस ने सामथ्र्य टीचर्स ट्रेनिंग एकेडमी ऑफ़ रिसर्च (स्टार) के उद्घाटन की घोषणा की। दिल्ली एनसीआर के पीजीडीएम संस्थानों में से एक जयपुरिया स्कूल ऑफ़ बिजनेस मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान है। कोरोना महामारी से पाठ्यक्रम प्रभावित होने की वजह से शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाने लगे हैं। बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के साथ-साथ फैसिलिटेटर की भूमिका शिक्षकों को ही निभानी है। साथ ही, उम्र के हिसाब से उपयुक्त कौशल देना है। ऐसे में उच्च गुणवत्ता के शिक्षा संबंधी रुझानों को समझने और प्रशिक्षण लेने की अनिवार्यता बन गई है। इसी लक्ष्य से स्टार की शुरुआत की गई है। हमारी दूरदृष्टि शिक्षकों को शिक्षा के सभी पहलुओं पर शोध में दक्ष बनाकर उन्हें वैश्विक मानकों पर खरा एक अग्रणी संस्थान बनाना है। स्टार हर स्तर पर शिक्षकों से नियमित जुड़े रहने और उनका सभी पहलुओं में मार्गदर्शन करने के लिए तैयार है। पाठ्यक्रम की प्रगति और अनुकूलन, पढ़ाने की प्रभावी रणनीतियां, शिक्षा सामग्री का विकास, संरचनात्मक योजना और कक्षा पर नजर रखना जैसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। शिक्षा क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियों ने स्टार का समर्थन किया है। हस्तियां जैसे कि भारत सरकार के पूर्व सचिव श्री अनिल स्वरूप, वरिष्ठ शिक्षाविद श्रीमती आभा एडम्स, शिक्षाविद् सह वैज्ञानिक श्री केन जोशुआ, वरिष्ठ शिक्षाविद सुश्री सरिता माथुर, सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री शिशिर जयपुरिया, आदि हैं जो स्टार का समर्थन करते हैं। स्टार के एकेडमी काउंसिल के चेयरमैन श्री विनोद मल्होत्रा ने एकेडमी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्टार में हम सक्षम और प्रभावी शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली की बुनियाद मानते हैं। उन्हें शिक्षा का जुनून पूरा करने, समझ बढ़ाने और सीखने का उत्साहवर्धक परिवेश देते हैं। परिवर्तनशील शिक्षा जगत के कदम से कदम मिला कर चलने में सक्षम बनाते हैं। एकेडमी का उद्घाटन आज 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा; उत्तर प्रदेश सरकार की प्रधान सचिव श्रीमती आराधना शुक्ला और सीबीएसई के सचिव श्री अनुराग त्रिपाठी समेत अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न होगा जिससे कार्यक्रम की गरिमा बढ़ेगी। स्टार रिसर्च विकासात्मक मनोविज्ञान, प्रभावशाली व्यक्तित्व, नेतृत्व, खुशी, मूल्यांकन की रणनीतियां, संवाद कौशल, आईसीटी और डिजाइन थिंकिंग पर केंद्रित 12 से अधिक माॅड्यूल पेश करेगा। गहन शोध और योजना के साथ तैयार प्रत्येक माॅड्यूल शिक्षकों की मानसिकता और योग्यता में धीरे-धीरे बदलाव कर उन्हें शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता देने में सक्षम बनाएगा। ऐकेडमी का दृष्टिकोण उदार है और इसमें पूरी दुनिया की सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को अपनाया गया है। स्टार शिक्षकों और संस्थान के आवश्यक प्रशिक्षण का विश्लेषण भी करेगा। यह भागीदारी के आधार पर व्यापक अनुकूल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने में भी सक्षम है। वेबसाइट: www.sttar.in