शहीद हुये 08 पुलिसजन की घटना में वांछित व 50,000 रुपये इनामियां बदमाश श्यामू बाजपेई पुलिस मुठभेड़ में घायल व गिरफ्तार


कानपुर (का उ सम्पादन)। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान क्षेत्राधिकारी बिल्हौर महोदय के कुशल निर्देशन में दिनांक 07.07.20 को संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान 50,000/- रु0 के वांछित,नामजद व इनामिया 02 अभियुक्त 1.श्यामू बाजपेयी पुत्र राजेन्द्र कुमार नि0 ग्राम विकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 33 वर्ष 02. जहान यादव पुत्र गेंदनलाल यादव नि0 कांशीराम निवादा थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 49 वर्ष एवं विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त संजू दुबे उर्फ संजय दुबे पुत्र सूर्य कुमार दुबे नि0 ग्राम विकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 48 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था दिनांक 08.07.20 को मु0अ0सं0 192/20 धारा 147/148/149/302/307/394/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्टसे संबंधित अभियुक्त श्यामू वाजपेयी पुत्र राजेन्द कुमार नि0 विकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर के द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रयोग किये गये आला कत्ल की बरामदगी हेतु 04 किमी शिवली रोड मुड्डी के बांये जंगल में गये और अभि0 श्यामू वाजपेयी को गाड़ी से नीचे उतारा और पहले से सड़क किनारे गड्डे में छुपाये हुए कट्टे को निकाला और पुलिस टीम पर जान से मारने के नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपने बचाव में सिखलाये गये तरीके से श्यामू वाजपेयी पर फायर किया तो उसके दाहिने पैर में गोली लग गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


नाम पता अभियुक्त:


(1) श्याम वाजपेयी पुत्र राजेन्द कुमार नि0 विकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर


आपराधिक इतिहास:


1. मु0अ0सं0- 192/20 धारा 147/148/149/302/307/394/120 बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट


2. मु0अ0स0 - 198/20 धारा 307 भादवि


3. मु0अ0सं0-199720 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट


बरामदगी:


1. 01 अदद तमंचा 315 बोर


2. 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर


3. 02 अदद जिन्दा कारतूस


गिरफ्तार करने वाली टीम:


> थाना चौबेपुर टीम


1. प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्ण मोहन राय


2. प्रभारी निरीक्षक श्री रमाकान्त पचौरी- थाना नवाबगंज


3. का0 2329 नीरज कुमार-थाना चौबेपुर


4. कां0 4919 सत्यवीर अवाना-थाना नवाबगंज


5. कां0 4805 मो0 अवैस चालक मय जीप सरकारी नं0- UP 77 G 0537


> थाना शिवराजपुर टीम


1. थानाध्यक्ष श्री शेष नारायण पाण्डेय


2. कां0 4132 बृजमोहन


3. कां01280 अंकित कुमार


4. हे0का0 1226 शहबाज खाँ चालक मय गाडी नं0- UP 70 AG 3260


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा