शहीद पुलिस कर्मियों को उप मुख्यमंत्री जी ने दी श्रद्धांजलि
卐 मुख्यमंत्री जी संग अस्पताल का दौरा कर घायलों का जाना कुशल क्षेम।
卐 पुलिस लाइन्स सभागार में प्रेस वार्ता के समय रहे उपस्थित।
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर नगर में बदमाशों से हुयी मुठभेड़ में शहीद हुये पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के संकटकाल में इन कोरोना योद्धाओं ने जिस तरह की सेवा भावना का प्रदर्शन किया है, उसके लिये देश व प्रदेश सदैव उनका ऋणी रहेगा। श्री मौर्य ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी, उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों की बहादुरी को नमन करते हुये सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने तथा उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की इश्वर से प्रार्थना की है। उप मुख्यमंत्री जी शुक्रवार 3 जुलाई, 2020 को करीब 15:45 बजे हैलीकॉप्टर से मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ कानपुर पुलिस लाइन्स पहुंचे। उप मुख्यमंत्री जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायल पुलिस कर्मियों से भी मिले और कहा की सरकार द्वारा इस मामले में बहुत कड़े कदम उठाए जा रहे हैं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।