सिद्धार्थनगर में बीटीआईबी मार्ग एवं बदलिया सोहना मदारीडिहवा से गनवरिया खुर्द मार्ग का होगा निर्माण


अपने विधानसभा क्षेत्र इटवा के मुड़िला चन्दनराय में ₹ 27 लाख 67 हजार की लागत से 400 मीटर, निर्मित होने वाले बीटीआईबी से मुड़ीला चन्दनराय सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास करते बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी साथ में हैं  सांसद जगदंबिका पाल।


लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में पूर्वांचल विकास निधि के तहत जनपद सिद्धार्थनगर की 2 परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु आंकलित लागत 2 करोड़ 74 लाख 64 हजार रुपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 01 करोड़ 9 लाख 85 हजार रुपए की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आवंटित की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग - 14 द्वारा जारी कर दिया गया है। जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि आवंटित की गई है उनमें सिद्धार्थनगर जनपद में बीटीआईबी मार्ग के किलोमीटर 32 से बिशुनपुर बैरडिहवा मार्ग से सैनी संपर्क मार्ग का निर्माण एवं बदलिया सोहना मदारीडिहवा से नहर की पटरी होते हुए गनवरिया खुर्द संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाना है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा