20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार
फर्रुखाबाद (जिला संवाददाता)। शासन के निर्देश पर अवैध मदिरा के खिलाफ जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बुधवार 19 अगस्त 2020 को उपजिलाधिकारी कायमगंज, क्षेत्राधिकारी कायमगंज के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक शरद कुमार मय आबकारी स्टाफ कोतवाली कायमगंज पुलिस बल जिसमें एस आई नीतू यादव मय पुलिस बल रहीं। गिहार बस्ती प्रेमनगर, श्यामनगर में औचक दबिश दी गई। इस दौरान करीब 500 किलोग्राम लहन को नष्ट करते हुए एक महिला को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। यह प्रवर्तन अभियान अवैध मदिरा के खिलाफ अनवरत जारी रहेगा। महिला का नाम रीता पत्नी राजीव निवासी प्रेमनगर, कोतवाली कायमगंज, फर्रुखाबाद।