5 अगस्त को कानपुर होगा भगवामय, घर घर जलेंगे दीप

कानपुर (मीडिया प्रभारी, भाजपा कानपुर उत्तर)। 5 अगस्त को भाजपा कानपुर महानगर उत्तर संपूर्ण जिले में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर निर्माण के शुभारंभ होते ही संपूर्ण महानगर को भगवामय कर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। यह निर्णय रविवार 2 अगस्त 2020 को भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने प्रमुख पदाधिकारियों की शाम 6:00 बजे एक आवश्यक बैठक कर लिया। भारतीय जनता पार्टी अपने सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष के माध्यम से घर घर दीप प्रज्वलित हों एवं बूथ में पड़ने वाले सभी मठ मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दीप उत्सव मनाया जाए। मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि 500 वर्षों की तपस्या एवं लाखों लोगों की आहुतियों के बाद जब मंदिर निर्माण का भव्य शिलान्यास होने जा रहा है तब भारतीय जनता पार्टी का एक - एक कार्यकर्ता उत्साहित एवं प्रसन्नचित्त है क्योंकि भाजपा के छोटे से छोटे कार्यकर्ता का स्वप्न पूरा होने जा रहा है इसलिए प्रत्येक परिवारों में दीपक जले रोशनी की जाए।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा