74वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न


कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के जिलाध्यक्ष सुनील बजाज की अध्यक्षता में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी मुख्यालय नवीन मार्केट में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुनील बजाज ने कहा कि आज जब हम 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं तब भारत में कोरोना जैसा संक्रमण फैला हुआ है। देश की आजादी के बाद से ऐसा संक्रमण देश में कभी नहीं देखा गया। ऐसे संकटकालीन समय में भी देश के प्रधानमंत्री मा नरेन्द्र मोदी ने गरीब शोषित एवं निर्मल वर्गों की सेवा करने का जो संकल्प दिलाया वह भी कोरोना से आजादी के लिए लड़ने का एक माध्यम बना। पार्टी मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य महेंद्र नाथ शुक्ला (कमल दादा) ने आजादी का प्रतीक तिरंगा ध्वज फहराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक अरुण पाठक, प्रमोद त्रिपाठी, अवधेश सोनकर, अनूप अवस्थी, वीरेश त्रिपाठी, रंजीत भदौरिया, दीपक चौहान, संतोष शुक्ला आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा