बीएड छात्रा के हृदय के खराब वाल्व की शल्य चिकित्सा हेतु मुख्यमंत्री ने प्रदान की आर्थिक सहायता


लखनऊ (का उ सम्पादन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को यह समाचार प्राप्त हुआ कि ग्राम - मछली गाँव, कैम्पियरगंज, गोरखपुर के राकेश चन्द्र मिश्रा जी की पुत्री कुमारी मधुलिका मिश्रा के हृदय के दोनों वाल्व खराब हो गये हैं जिसकी शल्य चिकित्सा होनी है, किन्तु धनाभाव के कारण वह संभव नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री जी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि राकेश चन्द्र मिश्रा की पुत्री बीएड छात्रा कुमारी मधुलिका मिश्रा के हृदय की शल्य चिकित्सा हेतु मेदान्ता अस्पताल द्वारा प्रदत्त इस्टीमेट के अनुरूप कुल धनराशि  9,90,000 रुपए (नौ लाख नब्बे हजार मात्र) मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत कर दी गयी है। मुख्यमंत्री जी ने आशा व्यक्त की है कि इस धनराशि से उसकी शल्य चिकित्सा सकुशल सम्पन्न होगी तथा वह शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेगी।


 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा