चेतन चौहान जी के निधन पर पीआरडी एवं होमगार्ड्स विभाग में शोक सभा का अयोजन
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। पीआरडी, होमगार्ड्स एवं सैनिक कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चेतन चौहान जी का आकस्मिक निधन दिनांक 16 अगस्त 2020 को हो गया है। माननीय मंत्री जी के आकस्मिक निधन से पीआरडी विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शोक संतप्त हैं। विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दिवंगत आत्मा की शन्ति के लिए जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, इन्दिरा नगर, लखनऊ में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उप निदेशक, युवा कल्याण एवं पीआरडी रविकान्त सहित कार्यालय स्टाफ एवं पीआरडी जवान उपस्थित रहे। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गई। उपनिदेशक रविकांत तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा मा मंत्री महोदय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।