एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड से किसानों का होगा चहुंमुखी विकास : केशव प्रसाद मौर्य
> उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को 17 हजार करोड़ की छठी किश्त जारी करने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य देश ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत 8.5 करोड़ किसानों के लिए 17,000 करोड रुपए की धनराशि की छठवीं किश्त जारी करने पर उनके प्रति आभार जताया है और कहा है कि इससे किसानों की स्थिति सुदृढ़ होगी और वे स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर हो सकेंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए सबसे अच्छा और अधिक काम किया। कोरोना संकटकाल में भी किसानों की मदद के लिए खजाने का मुंह खोला गया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हलछठ के पुनीत अवसर पर किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए देश में खेती से जुड़ी सुविधाएं तैयार करने के लिए 1 लाख करोड़ का विशेष फंड लांच किया गया है। इससे किसानों का चहुंमुखी विकास होगा और किसानों की आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक स्थिति सुदृढ़ होगी और रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे। श्री मौर्य ने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री जी द्वारा उठाए गए कदम बहुत ही सराहनीय हैं, इससे किसानों और खेती से जुड़े लोगों की समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान होगा। इस फंड के लांच होने से किसान अपने स्तर पर भी गांव में भंडारण की आधुनिक सुविधा बना पाएंगे। विशेष तौर से फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योगों को इस योजना से लाभ मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर जिले को ओडीओपी के तहत भी लाभ मिलेगा तथा तथा किसान उत्पादों को देश और दुनिया की मंडियों में ले जाने में सफल होंगे। इससे छोटे किसानों को विशेष तौर से लाभ होगा। खेती के साथ - साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी आदि को प्रोत्साहन मिलेगा और देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज शहर में .....
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने तय कार्यक्रम के तहत आज जनपद कानपुर नगर व जनपद प्रयागराज भ्रमण करेंगे। प्रातः 10 बजे ला मार्टीनियर ग्राउंड, कालिदास मार्ग लखनऊ से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10 बजकर 20 मिनट पर रिज़र्व पुलिस लाइन्स कानपुर नगर आएंगे। वहां से प्रातः 10 बजकर 30 मिनट पर सर्किट हाउस कानपुर पहुंचकर प्रातः 11 बजे भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्षों, सांसद गण, विधायक गण के साथ सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों के अनुरूप बैठक करेंगे। प्रातः 11 बजकर 30 मिनट पर कोविड - 19 महामारी के रोकथाम हेतु सम्बंधित अधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। अपराह्न 1 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर पुलिस लाइन्स से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा 1 बजकर 15 मिनट पर प्रयागराज को प्रस्थान करेंगे। इस प्रकार लगभग 3 घंटे उप मुख्यमंत्री जी शहर में रहेंगे।