एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पंहुचाया उत्पीड़न का मामला


लखनऊ। लखनऊ की एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने गाजीपुर के नगसर थाने की पुलिस द्वारा बीती 26 जुलाई को नूरपुर निवासी दीपेश पांडेय व अन्य के उत्पीड़न का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पंहुचाया। आयोग ने एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा की एक शिकायत को डायरी नंबर 12216/IN/2020 पर दर्ज कर लिया हैl एक्टिविस्ट उर्वशी का कहना है कि गाजीपुर के नगसर थाने की पुलिस ने बीती 26 जुलाई को नूरपुर निवासी दीपेश पांडेय और उनके पट्टीदार सेवानिवृत्त आर्मी के हवलदार सुशील पांडेय, जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात आर्मी के हवलदार कमल कुमार पांडेय, अविनाश पांडेय, निर्भय कुमार पांडेय, इंद्रजीत पांडेय, विशाल पांडेय, भूपेंद्र व विक्की पांडेय के साथ जिस प्रकार का व्यवहार किया है वह अमानवीय व बर्बर है। उन्होंने इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजकर जांच कराने और दोषियों को दण्डित कराने के साथ - साथ पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति