इस्कॉन में जन्माष्टमी आज, 101 चांदी के कलशों से होगा भगवान् का अभिषेक


इस्कॉन कानपुर के राधा माधव जी के 11 अगस्त 2020 को प्रातः कालीन दर्शन। (फोटो : फेसबुक लाइव)


कानपुर। इस्कॉन कानपुर के मीडिया प्रभारी एवं व्यवस्थापक कुर्म अवतार दास ने अवगत कराया है कि इस बार इस्कॉन कानपुर में जन्माष्टमी के त्यौहार में वही रौनक होगी जो हर साल होती है परन्तु दर्शन केवल ऑनलाइन हो सकेंगे www.iskconkanpur.com पर। सुबह 4 बजे मंगल आरती से ऑनलाइन दर्शन शुरू होगा, 7 बजे से 9:30 बजे तक भगवत कथा भी ऑनलाइन होगी। इसके पश्चात कीर्तन भजन का कार्यक्रम होगा। दोपहर 1 बजे के बाद पूरा मंदिर सेनिटाइज़ किया जाएगा। शाम के कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार होगी कि भगवान् का श्रृंगार होगा जो वृन्दावन जैसा होगा। 2 बार भगवान् का श्रृंगार होगा जिसके लिए लखनऊ से फूल आ रहे हैं। तीन बार भगवान् को 56 भोग लगेगा, इसमें देश - विदेश के विभिन्न पकवानों के भोग लगेंगे, लक्ष्य है की 501 पकवान भोग लगें। महाशंख अभिषेक में दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस, पुष्प सहित 51 द्रव्यों से अभिषेक होगा, 101 चांदी के कलशों से भगवान् का अभिषेक होगा। रात 10 से 12 बजे न्यूज़ 24 पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। बीते मंगलवार को जन्माष्टमी कथा एच जी शंकरन नितई प्रभु जी द्वारा परिसर में ही आयोजित हुई जिसे ज़ूम ऐप द्वारा लाइव किया गया। हरे कृष्ण !!!


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा