जेसीआई कानपुर ने फहराया शहर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज
कानपुर। शनिवार 15 अगस्त 2020 को 74वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फूलबाग मैदान में देश की आन बान शान के प्रतीक जेसीआई कानपुर द्वारा स्थापित 150 फ़ीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जेसीआई कानपुर अध्याय अध्यक्ष जेसी अमित गोयनका व जेसीआई के सदस्यों के साथ मिलकर राष्ट्रगान से साथ झंडारोहण किया गया। कोरोना के चलते सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेसीआई कानपुर अध्यक्ष अमित गोयनका, सचिव जेसी अजय अग्रवाल, जेसी अमित अग्रवाल, जेसी अमित जिंदल, जेसी ज्ञान वर्मा, जेसी अमित जैन, जेसी रजत अग्रवाल, अमरीश सेंगर, आनंद गुप्ता, आनंद गोयल, ऋचा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।