खरीफ अभियान 2020 में सहकारिता विभाग कानपुर देहात में उपलब्ध एवं वितरित यूरिया का आधिकारिक विभागीय विवरण

कानपुर देहात। खरीफ अभियान 2020 में सहकारिता विभाग हेतु यूरिया वितरण का शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 3288 मै टन है जिसके सापेक्ष दिनांक 31-08-2020 तक विभिन्न सहकारी समितियों द्वारा 3132.70 मै टन एवं पीसीएफ के कृषक सेवा केन्द्रों द्वारा 820 मै टन, कुल मिलाकर लगभग 4000 मै टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 125 प्रतिशत है। कृषकों की सुविधा के लिये जनपद में भंडारित प्रीपोजीशनिंग यूरिया का 50 प्रतिशत 1911.33 मै टन पूर्व में ही जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन से 43 समितियों में प्रेषित की गयी थी जिसकी सूची संलग्न है ताकि कृषकों को आसानी से जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में यूरिया प्राप्त होती रहे। वर्तमान में विभाग के पास वितरण हेतु लगभग 800 मै टन यूरिया उपलब्ध है, (दिनांक 31-08-2020 को 750 मैटन की एक रैक जनपद को प्राप्त होनी है) जिसे मिलाकर कुल उपलब्धता 800 मै टन की होगी। सहकारिता विभाग की एजेंसियों इफको तथा कृभको द्वारा एग्रीजंक्शन एवं आइएफएफडीसी को भी लगभग 1600 मै टन यूरिया उपलब्ध करायी गयी है ताकि कृषकों को यूरिया प्राप्त करने में कोई समस्या सामने न आये। वर्तमान में उपलब्ध 800 मै टन यूरिया वितरण के उपरान्त सहकारिता विभाग द्वारा कुल यूरिया का वितरण 4800 मै टन हो जायेगा जो कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 3288 मै टन के सापेक्ष लगभग 150 प्रतिशत रहेगा।


दिनांक 22-08-2020 से जिन समितियों में यूरिया प्रेषित की गयी है उसका विवरण निम्नलिखित है :


1- सा0सह0स0लि0 संदलपुर-45 मै टन


2-डी0सी0डी0एफ0 रूरा-22.5 मै टन


3- सा०सहसलि0 बिरिया रसूलाबाद- 22.5 मै टन


4- थोक केन्द्रीय उपभोकता भण्डार अकबरपुर- 22.5 मै टन


5- सा0सह0स0लि0 अमरौधा – 22.5 मै टन


6- सा०सहासलि0 बम्हरौलीघाट - 22.5 मै टन


7- डी0सी0डी0एफ0 हरिहरपुर - 22.5 मै टन


8- सा०सह०स०लि0 अरहरियामऊ- 45 मै टन


9- सा०सहसलि0 सिकन्दरा – 22.5 मै टन


10 – सा०सहासलि0 रायरामापुर - 45 मै टन


11- सा०सहसलि0 उरसान - 22.5 मै टन


12- सा0सह0स0लि0 रसूलाबाद – 22.5 मै टन


13- सा०सहासलि0 सिठमरा – 22.5 मै टन


14- सा०सहसलि0 किसौरा – 22.5 मै टन


15- क्रय-विक्रय पुखरायाँ - 22.5 मै टन


16- सा०सह०स०लि0 गुरुगॉव – 22.5 मै टन


17- सा०सहासलि0 डिलवल -22.5 मै टन


18- सा०सह0स0लि0 रूरा – 22.5 मै टन


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा