कोरोना वायरस के दृष्टिगत कानपुर विकास प्राधिकरण परिसर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में हुआ ध्वजारोहण
कानपुर। 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस का पर्व कानपुर विकास प्राधिकरण में बेहद सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना महामारी के प्रसार के दृष्टिगत इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सर्वप्रथम एस पी सिंह, सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्र गान गाया गया तत्पश्चात राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सचिव एवं अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई। इसके पश्चात सचिव महोदय द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ वहाँ उपस्थित सभी आगन्तुकों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।