लाकडाउन में स्थगित परीक्षाएं कराने के लिए जब सरकार तैयार हुई तो विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने लगा : विजय बहादुर पाठक


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक 28 अगस्त 2020 को कैबिनेट मंत्री स्व श्रीमती कमलरानी वरुण के आवास पर उनके परिवारजनों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए। (फोटो : विजय बहादुर पाठक सोशल मीडिया)


कानपुर (मीडिया प्रभारी, भाजपा कानपुर उत्तर)। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लाकडाउन में स्थगित हुई जेईई व नीट की परीक्षाएं कराने के लिए जब सरकार तैयार हुई तो विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगा। यह बात शुक्रवार 28 अगस्त 2020 को कानपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नव मनोनीत उपाध्यक्ष व विधान परिषद के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने पत्रकार मित्रों से कहीं। श्री पाठक ने कहा कि जहां एक ओर गैर भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री अपने - अपने प्रदेशों में कोरोना संकट से निजात की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर कोरोना का भय उत्पन्न कर परीक्षाएं टालने की बात कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जबकि अभी हाल में ही बी एड की परीक्षा को सरकार ने संपन्न कराया। जान और जहान दोनों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने 50 लाख से अधिक कोरोना टेस्टिंग कर प्रदेश को भारत में पहला राज्य बनाया। प्रतिदिन 1 लाख से अधिक टेस्टिंग उत्तर प्रदेश में की जा रही है। हमारी सरकार छात्र ही नहीं प्रदेश की किसी भी जनता के साथ जान और जहांन दोनों की परवाह करने के लिए संकल्पबद्ध है और यह काम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने करके भी दिखाया है। श्री पाठक ने उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री दिवंगत कमल रानी वरुण के आवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिवार जनों से भेंट करते हुए कहा कि सदैव संगठन आपके साथ बराबर खड़ा है। श्री पाठक कानपुर प्रवास के दौरान नव मनोनीत कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के आवास पर जाकर उनका मुंह मीठा कर शुभकामनाएं प्रेषित करीं। 28 अगस्त 2020 को नव मनोनीत उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक का दक्षिण जिलाध्यक्ष बीना आर्या, कानपुर उत्तर के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, शिवराम सिंह, राजेश भदौरिया, आदि ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा