लघु फिल्म 'प्रोटेक्शन' का यूट्यूब पर हुआ प्रीमियर 


कानपुर। रक्षाबंधन का त्यौहार आपको कई चीज़ें सिखाता है, उसी में से एक चीज है अपनी बहन को इस तरह प्रेरित करना कि वो अपनी रक्षा खुद कर सके। इसी को ताने बाने में लेकर अवार्ड विनिंग निर्देशक डॉ विपिन अग्निहोत्री ने अपनी लघु फिल्म 'प्रोटेक्शन' का प्रीमियर रविवार 2 अगस्त 2020 को यूट्यूब पर किया। डॉ विपिन के मुताबिक हमारे बड़े बुजुर्गों ने हमेशा यह बताया है की अपनी बहन की रक्षा करो, ये तुम्हारा धर्म है पर आज 2020 में रक्षा करने से ज़्यादा ये ज़रूरी है कि हम अपनी बहनों को खुद इतना मजबूत बनाएं की वो किसी भी स्तिथि का सामना कर सकें। प्रोटेक्शन की निर्माता डॉ सुकांक्षा आर्या के मुताबिक इस तरह की फिल्में हमे यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं  कि क्या हम समाज को एक ही ढर्रे पर चलने दें या फिर उसमे एक सकारात्मक बदलाव लाकर इस दुनिया को जीने की और अच्छी जगह बनाएं। फिल्म में ऐश्वर्या शर्मा और मेहुल शुरू ने अभिनय किया है। वहीं अंकित पांचाल ने कैमरे की कमान संभाली है और एडिटिंग मंत्रोत मिश्रा ने की है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा